Ad अगली ख़बर संजय राउत की पत्नी को ED का समन, सांसद बोले, 'आ देखें जरा, किसमें कितना है दम' 1100 इंजीनियर ट्रेनी को यहां मिलेगी 2021 में नौकरी, 90 फीसदी IIT और NIT से होंगे कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चकी है. संजय राउत की पत्नी को ED का समन, सांसद बोले, आ देखें जरा, किसमें कितना है दम कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चकी है. NEWS18HINDI LAST UPDATED: DECEMBER 27, 2020, 8:12 PM IST नई दिल्ली. इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) 2021 में करीब 1,100 इंजीनियर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करेगी. स्नातक और स्नात्कोत्तर इंजीनियर प्रशिक्षुओं की यह नियुक्ति समूह की विभिन्न इकाइयों के लिये की जाएगी. 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश Ad कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चुकी है. ये नियुक्तियां हाल में आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी बॉम्बे, ...