सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
Ad अगली ख़बर संजय राउत की पत्नी को ED का समन, सांसद बोले, 'आ देखें जरा, किसमें कितना है दम' 1100 इंजीनियर ट्रेनी को यहां मिलेगी 2021 में नौकरी, 90 फीसदी IIT और NIT से होंगे कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चकी है. संजय राउत की पत्नी को ED का समन, सांसद बोले, आ देखें जरा, किसमें कितना है दम कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चकी है. NEWS18HINDI LAST UPDATED: DECEMBER 27, 2020, 8:12 PM IST नई दिल्ली. इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) 2021 में करीब 1,100 इंजीनियर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करेगी. स्नातक और स्नात्कोत्तर इंजीनियर प्रशिक्षुओं की यह नियुक्ति समूह की विभिन्न इकाइयों के लिये की जाएगी. 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश Ad कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चुकी है. ये नियुक्तियां हाल में आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी बॉम्बे, ...

भारी डिस्काउंट पर खरीदें Redmi 9 Prime स्मार्टफोन, बस आज होगा खरीददारी का आखिरी मौका

यह Redmi 9 Prime स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है। ग्राहक अगर आज यानी 27 दिसंबर रात 12 बजे से पहले Redmi 9 Prime स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें भारी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैं। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। Publish Date: Sun, 27 Dec 2020 10:21 AM (IST) Author:  Saurabh Verma नई दिल्ली, टेक डेस्क।  Xiaomi की तरफ से Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को Deal of the Day ऑफर के तहत Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक अगर आज यानी 27 दिसंबर रात 12 बजे से पहले Redmi 9 Prime स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो उन्हें भारी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इस दौरान Redmi 9 Prime स्मार्टफोन की खरीद पर करीब 3000 रुपये की भारी छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं, Redmi 9 Prime पर मिलने वाली Deal of the Day ऑफर के बारे में विस्तार से- कीमत और ऑफर  Redmi 9 Prime स्मार्टफोन 3000 रुपये की छूट पर 10,998 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध...

20 साल पूरे होने के मौके पर BSNL ने ग्राहकों को दिया तोहफा! प्रीपेड प्लान पर फ्री में दे रहा है ये सुविधा

  BSNL के ग्राहकों के लिए कंपनी ने नए प्रमोशनल ऑफर के तहत सभी प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 25 फीसदी अतिरिक्त डेटा देने का ऐलान किया है. बीएसएनएल के 20 साल पूरे होने के मौके पर 25 प्रतिशत डेटा ऑफर लॉन्च किया है. 20 साल पूरे होने के मौके पर BSNL ने ग्राहकों को दिया तोहफा! ऐसे उठायें फायदा Tech And Fact News Hindi  LAST UPDATED:  OCTOBER 6, 2020, 1:55 PM IST By Tech Himanshu नई दिल्ली.  BSNL के ग्राहकों के लिए कंपनी ने नए प्रमोशनल ऑफर के तहत सभी प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 25 फीसदी अतिरिक्त डेटा देने का ऐलान किया है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक सभी मौजूदा और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) सहित नए प्लान में अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा ग्राहक 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं. टेलिकॉम प्रोवाइडर ने ‘Customer Delight Month' सेलिब्रेशन के तहत बीएसएनएल के 20 साल पूरे होने के मौके पर 25 प्रतिशत डेटा ऑफर लॉन्च किया है. बता दें कि BSNL की तमिलनाडु की वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी कर इस ऑफर की जानकारी दी गई. इसके अलावा कंपनी के राजस्थान, पंजाब और तेलंगाना ट्विटर अकाउंट्स पर ...

Akshay Kumar की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला?

अक्षय कुमार फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (photo), Subscribe to Notifications Publish Date:Mon, 05 Oct 2020 12:24 PM  Author: Himanshu नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर लंबी बहस जारी है। एक्टर की मौत की जांच में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था और उसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों से पूछताछ की जा सकती है। इसी दौरान, सेलेब्स ड्रग्स को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं, जिसमें अब अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने भी एक वीडियो के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उन्होंने वीडियो में बॉलीवुड का साथ दिया है और कहा है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। इस पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अक्षय कुमार का साथ दिया है। अक्षय कुमार का ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कहना है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। अब अक्षय कुमार के बॉलीवुड सेलेब्स के पक्ष में बोलना एक खास वर्ग को रास नहीं आ रहा है औ वो अक्षय कुमार के वीडि...

अगर KBC PLAY ALONG 2020 आपके फोन में नहीं चल रहा है , तो ये ट्रिक आपनाए l

 हेलो दोस्तों मैं हिमांशु आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर केबीसी प्ले अलांग 2020 आपके फोन में नहीं चल रहा है तो आप कैसे अपने फोन में चला सकते हैं केबीसी प्ले अलांग खेल के पैसे कमा सकते हैं चलिए तो शुरू करते हैं ------------------------------------------------------------ हेलो दोस्तों क्या आपके फोन में भी केबीसी प्ले अलांग 2020 नहीं चल रहा है और आपने सोनी लिव डाउनलोड कर लिया है उसे अपडेट कर लिया है और उस पर लॉगिन भी कर लिया है फिर भी आपके फोन में केबीसी प्ले अलोन ओपन नहीं होता है तो आप एक सिंपल सी ट्रिक अपनाकर अपने फोन में केबीसी प्ले अलोन खेल सकते हैं  ------------------------------------------------------------ सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि 90 परसेंट लोगों के मोबाइल में केबीसी प्ले अलोन इसलिए नहीं चलते हैं क्योंकि उनके मोबाइल में जंक Files और Memory फुल रहती है जिस कारण उनके मोबाइल में केबीसी प्ले along नहीं चलता है  ------------------------------------------------------------ तो दोस्तों आपको सबसे पहले क्या करना है आपको अपने मोबाइल को रिसेट कर देना है...

जेईई एडवांस के परिणाम 2020 को कल घोषित किया जाना है, यहाँ देखें कैसे

  विषय जेईई एडवांस्ड | परीक्षा परिणाम | भारतीय शिक्षा ----------------------------------------- Tech And Fact News Hindi -- Team Post By Himanshu Kevre JEE Advanced Result 2020: द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, JEE एडवांस्ड 2020 का रिजल्ट कल जारी करेगा। इस साल, JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए कुल 1,60,831 छात्र उपस्थित हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JEE एडवांस का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर सुबह 10 बजे घोषित होने की संभावना है। जेईई एडवांस्ड 2020 की ऑल इंडिया रैंकिंग (एआईआर) को स्कोरशीट के साथ जारी किया जाएगा। JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2020 की जाँच करने के लिए चरण: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाएं चरण 2: 'जेईई एडवांस रिजल्ट 2020' लिंक पर क्लिक करें चरण 3: अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें चरण 4: जेईई एडवांस 2020 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। डाउनलोड करें और परिणाम का एक प्रिंट आउट लें। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर पाठ संदेश भी भेजे जाएंगे। JEE एडवांस्ड 2020 के परि...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दोबारा ज्वॉइन करना चाहती थीं 'अंजलि भाभी', जानिए शो के मेकर्स ने क्यों नहीं मानी बात?

Tech And Fact News Hindi Team  | Published by Himanshu Kevre Updated: Sat, 03 Oct 2020 11:59 AM टीवी का चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों अपनी कास्ट में बदलाव को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में अब 'अंजलि भाभी' का रोल एक्ट्रेस नेहा मेहता की बजाए सुनयना फौजदार निभाते हुए नजर आएंगी। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बताया कि नेहा मेहता ने शो में लौटने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन रिप्लेसमेंट किया जा चुका है। असित ने कहा है कि 'अंजलि' कुछ अलग ट्राय करना चाहती थीं और उन्होंने अपनी चिंताओं के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, "अगर कोई हिस्सा बनना नहीं चाहता है, तो मैं कुछ नहीं कर सकता।" नेहा के दोबारा शो ज्वॉइन करने की रिक्वेस्ट के बारे में बात करते हुए असित ने डीएनए से बातचीत में कहा, “लेकिन अब सबकुछ हो गया है, रिप्लेसमेंट कर दिया गया है। जो आर्टिस्ट लाया गया है वह अच्छा काम करता है। एक बार कास्ट करने के बाद किसी को हटाना संभव नहीं है।” VIDEO: 'आपको देखकर पता नहीं क्यों...!', अंकिता लोखंडे को ब्वॉयफ्रेंड विक्की के साथ देख ...

तारक मेहता की अंजली भाभी ने बताई शो छोड़ने की असल वजह, बातों-बातों में छलक उठा दर्द

मुंबई। सब टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में पिछले कुछ दिनों में काफी बदलाव हुआ है। शो में 12 साल से ‘अंजलि भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने शो को अलविदा कह दिया। नेहा मेहता को शो में सुनैना फौजदार से रिप्लेस किया गया है। नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो की वजह से सेलिब्रिटी बनीं हैं।                      इतना ही नहीं, नेहा ने शो छोड़ने के बाद कहा कि सेट पर उनसे कहा गया था कि काम करना है तो करो वरना छोड़ दो। मेकर्स ने नेहा से यह भी कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनके पास नेहा का रिप्लेसमेंट तैयार है। ऐसे में नेहा ने शो छोड़ने का ही मन बना लिया।  नेहा मेहता ने इशारों में ये बात भी कही कि सेट पर ‘गुटबाजी’ जैसा माहौल बन गया था। नेहा के मुताबिक, जब बात यहां तक पहुंच गई तो मुझे लगा कि बस अब यहीं रुक जाना चाहिए। नेहा के मुताबिक, सब लोग मुझे समझाते रहे लेकिन कोई भी काम एक टीम वर्क ...

MP scholarship details kaise check Karen 2020

Hello दोस्तों आज के इस ब्लॉग मैं में आपको बताऊंगा कि आप कैसे चेक कर सकते है की आपको आज तक कितनी scholarship मिली है  Step 1  सबसे पहले आपको  Shiksha Portal  website मैं जाना है फिर आपको student tracking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आप फोटो में देख सकते है                         Step 2  अब आपने स्टूडेंट tracking वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लिया है अब आपको ऐसा देखने मिलेगा                यहां पर आपको अपना समग्र आईडी नंबर डालना है जिस स्टूडेंट की पूरी स्कॉलरशिप डिटेल निकालनी है उसका समग्र आईडी नंबर डालना है फिर उसके बाद कैप्चा कोड एंटर करना है फिर ट्रैक बेनिफिट डिटेल में क्लिक करना है Step 3  दोस्तों अब आपके सामने ऐसा कुछ इंटरफ़ेस आ जाएगा                      इसमें आप देख सकते हैं यहां पर आप की स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल डाली हुई है कि कितने अमाउंट आया है किस तारीख को आया है किसने भेजा है सब कुछ इसमें लिखा रहेग...

KBC 2020 Play Along Main Rajistration Kaise Kare

 हैलो दोस्तों welcome To my ब्लॉग तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप केबीसी प्ले अलोंग में कैसे राजिस्ट्रेशन करके पैसे कमा सकते है चलिए शुरू करते है  ------------------------------------------------------------------- Step 1 सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर सोनी लिव एप्प को डाउनलोड करना है में आपको डायरेक्ट लिंक दे रहा हूं आप यहां से डाउनलोड कर लेना 👇 सोनी लिव downlod क्लिक here लेकिन लिंक दबाने से पहले ब्लॉग को पूरा पढ़िए पूरे स्टेप समझिए  ------------------------------------------------------------------ Step 2  एप्प को ओपन कीजिए और सबसे ऊपर kbc play along ka आइकन पर क्लिक कीजिए                   अब आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कीजिए फिर otp डालिए अब आप फेसबुक या ईमेल आईडी सबमिट कर दीजिए अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है  ------------------------------------------------------------------ Step 3  अब kbc play along आपसे कुछ जनरल infermation पूछेगा तो आप बता दें फिर कुछ ऐसा interface आपको देखने मिल...

Jee Main Counsling 2020 Fees Structure

 Hello दोस्तों मैं आपका हिमांशु स्वागत है आज के इस ब्लॉग में l  दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं कि jee main counsling कब से start होने वाली है और कितनी फीस लगती है  ---------------------------------------------------------------- Counsling कब से शुरू होने वाली है  दोस्तों jee main 2020 counsling आपकी 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाली है और आप choice filling याने आपको किस कॉलेज में एडमिशन चाहिए आप 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक करा सकते है और आप अपनी choice filling edit 4 से 6 अक्टूबर तक करा सकते है  ------------------------------------------------------------------   Fee Structure counsling में कितनी फीस लगेगी  दोस्तों आपको counsling और choice filling कराने के बाद आपको फीस 1400/- ₹ देनी होगी और पोर्टल शुल्क 130/- ₹ टोटल 1530/- ₹ देनी होगी  Aap hamse  YouTube  par jud sakte hai Subscribe जरूर kar दे

Jee Main 2020 Counseling Aur choice filling ,अाज से आप भी करे आवेदन

Hello दोस्तों मैं हिमांशु ,  दोस्तों 22 सितंबर 2020 से लेकर 3 अक्टूबर 2020 तक jee main पेपर की counsling शुरू हो गई है अगर आप में से किसी स्टूडेंट ने अगर jee main 2020 की परीक्षा दी है तो वे नजदीकी mp online की store से काउंसलिंग करा लें और choise filling भी करा लें                             इसके बाद क्या होगा --  दोस्तों इसके बाद अगर आपने jee advanced का पेपर दिया है तो इसका पेपर 27 सितंबर को है और रिज़ल्ट 5 अक्टूबर को आएगा फिर 6 अक्टूबर को 1st मेरिट लिस्ट आएगी और आपकी सीट alloment होगी इस प्रकार 2nd 3rd मेरिट लिस्ट आएगी और आपको कॉलेज alloment होंगे  ----------------------------------------------------------------- दोस्तों आपसे एक रिक्वेस्ट है अगर आप उसे पूरा करते हैं तो मुझे बहुत खशी होगी दोस्तों रिक्वेस्ट है कि अगर आपको कुछ भी छोटे से भी छोटा प्रॉब्लम है तो आप मुझे कमेंट करके पूछे मैं आपको उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा प्लीज यार आप हमें कमेंट करके बताइए और अगर आपको किसी भी बार...

iti ki 3rd मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया, अब आगे क्या करें कैसे iti मैं एडमिशन लें

Hello दोस्तों welcome To Tech Himanshu अाज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूं कि आईटीआई के 1st 2nd और 3rd round की मेरिट सूची में आपका नाम नहीं आया है तो अब आगे क्या कर सकते है ?  ----------------------------------------------------------------- M.P: दोस्तों अगर आपका नाम भी आईटीआई कि किसी भी मेरिट सूची में नहीं आया है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि में आपको आईटीआई का पूरा 19 अक्टूबर तक सेड्यूल बताने वाला हूं  ------------------------------------------------------------------ प्रथम मेरिट सूची = 28 अगस्त 2020 प्रथम मेरिट सूची के प्रवेश (admission) = 29 अगस्त से 4 सितंबर 2020 द्वितीय मेरिट सूची = 10 सितंबर 2020 द्वितीय मेरिट सूची के प्रवेश (admission) = 10 सितंबर से 15 सितंबर 2020  तृतीय मेरिट सूची = 18 सितंबर 2020 तृतीय मेरिट सूची के प्रवेश (admission) = 18 सितंबर से 22 सितंबर 2020  ------------------------------------------------------------------- दोस्तों जिनका इन तीनों मेरिट सूची में से किसी मैं भी नाम नहीं आया है तो वो लोग अब आगे क्या कर सकते है द...